अमरोहा : कार का टायर फटने से टकराईं गाड़ियां, आठ लोग घायल
गजरौला/ अमरोहा, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में फोरलेन रेलवे फ्लाईओवर पर कार का टायर फटने से अनियंत्रित हो गई। जिससे उसके पीछे से आ रही तेज रफ्तार पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में कार सवार करीब आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना सोमवार सुबह …
गजरौला/ अमरोहा, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में फोरलेन रेलवे फ्लाईओवर पर कार का टायर फटने से अनियंत्रित हो गई। जिससे उसके पीछे से आ रही तेज रफ्तार पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में कार सवार करीब आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना सोमवार सुबह करीब दस बजे रेलवे फ्लाईओवर पर हुई। राहगीरों के अनुसार फोरलेन रेलवे फ्लाईओवर पर इंदिरा चौक की तरफ आ रही वेगनआर कार का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान कार के पीछे से आ रही करीब पांच तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त कार से बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गईं। इससे घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। जिसके बाद राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े और कार सवार घायलों को बाहर निकला। राहगीरों ने बताया कि कार सवारों के मामूली चोटें थीं।
सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार चालक ने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ। लेकिन, पीछे से टकराई कार सवारों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल, पर्स लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
