मुरादाबाद : पांच वातानुकूलित ई-बसों से शहर वासियों ने किया सफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित पांच ई बसों में सोमवार को भी सफर करने का आनंद शहर वासियों ने लिया। रामपुर दोराहा से भटावली तक के रुट पर बसों में लोगों ने वातानुकूलित बसों में सफर किया। ई बसों की स्टीयरिंग थामे परिवहन निगम के चालकों ने सुबह से लेकर देर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित पांच ई बसों में सोमवार को भी सफर करने का आनंद शहर वासियों ने लिया। रामपुर दोराहा से भटावली तक के रुट पर बसों में लोगों ने वातानुकूलित बसों में सफर किया।

ई बसों की स्टीयरिंग थामे परिवहन निगम के चालकों ने सुबह से लेकर देर शाम तक पांच बसों का संचालन रामपुर दोराहा से भटावली और फिर वापसी में भटावली से रामपुर दोराहे तक किया। इन बसों में बैठे यात्रियों को अपने गंतव्य के बारे में जानकारी करने में डिजिटल स्क्रीन पर स्टापेज प्वाइंट का डिस्पले होने से सहूलियत हो रही थी। कई यात्रियों ने कोई विशेष काम न होने हुए भी केवल वातानुकूलित ई बसों में सफर का अनुभव करने के लिए यात्रा की। एक पड़ाव पर बैठकर अगले पड़ाव पर उतर गये। यात्रियों से तीन किलोमीटर की न्यूनतम दूरी के दस रुपये किराया लिया जा रहा है।

इन ई बसों में महिला यात्रियों के लिए खास तौर पर पैनिक बटन भी लगा है। जिसका इस्तेमाल उनके साथ किसी भी तरह की असुविधा की स्थिति में वह कर सकती हैं। यातायात पुलिस भी इन ई बसों की विशेष तौर पर निगरानी रख रही हैं। बस में पांच कैमरे भी लगे हैं, इन कैमरों की नजर बस के कोने-कोने में है। इसे कंट्रोल रुम से जोड़ा गया है। जिससे बसों की आनलाइन निगरानी भी हो सके। बसों को चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

पीतलनगरी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक का कहना है कि दूसरे दिन पांच बसें सड़क पर उतारी गईं। धीरे-धीरे सभी 25 बसें पूरी क्षमता के साथ संचालित होने लगेंगी। इसमें ईटीमए से प्रिंटेट टिकट परिचालक दे रहे हैं।

संबंधित समाचार