हल्द्वानी: दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने ईवीएम और वीवीपैड को छूकर जाना मतदान का तरीका
अमृत विचार, हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आने वाली 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान में दिव्यांग भी बढ़चढ़कर मतदान कर सकें इसके लिए आज गौलापार स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड नैब में पढ़ाई कर रहे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को ईवीएम और वीवीपैड का प्रशिक्षण दिया गया। एमबी पीजी कॉलेज में बनाए गए …
अमृत विचार, हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आने वाली 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान में दिव्यांग भी बढ़चढ़कर मतदान कर सकें इसके लिए आज गौलापार स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड नैब में पढ़ाई कर रहे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को ईवीएम और वीवीपैड का प्रशिक्षण दिया गया।
एमबी पीजी कॉलेज में बनाए गए केंद्र में निर्वाचन से जुड़े हरीश चंद्र पांडे और योगेश कुमार ने ईवीएम और वीवीपैड का स्पर्श कराकर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मतदान के तरीके के बारे में बताया।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पर्सन विथ डिसेबलटीस एप को लांच किया गया है जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। एप के माध्यम से दिव्यांगजन ऑनलाइन दिव्यांग मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन और व्हीलचेयर के लिए बुकिंग भी कर सकते हैं। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण राहुल आर्या, नैब सचांलक श्याम धानक आदि रहे।
