पीलीभीत: असम हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, माैत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पीलीभीत। काम निपटाकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेमो के जरिए सूचना मिलने पहुंची गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कार्रवाई के लिए परिजनों से घटना की तहरीर मांगी …

अमृत विचार, पीलीभीत। काम निपटाकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेमो के जरिए सूचना मिलने पहुंची गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कार्रवाई के लिए परिजनों से घटना की तहरीर मांगी है।

हादसा रविवार देर शाम असम हाईवे पर हुआ। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया दुलई गांव निवासी अजय (40) पुत्र बिंदु लाल काम के सिलसिले में पीलीभीत आए थे। काम निपटाकर बाइक से वापस घर जा रहे थे। हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में गढ़ा जंगल के पास पहुंचते ही उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर लहूलुहान हालत में युवक को पड़ा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

इसकी सूचना 108 नंबर पर दी गई। कुछ ही देर में एंबुलेंस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां सोमवार तड़के इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल से युवक की मौत का मेमो गजरौला थाने भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई।

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, युवक की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने को पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े-

Punjab Election 2022: चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 14 की जगह 20 फरवरी को होगा मतदान

संबंधित समाचार