लखनऊ: बैडमिंटन के हाईवोल्टेज मुकाबलों में हिस्सा लेने राजधानी पहुंचीं पीवी सिंधु

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 की तैयारी पूरी हो चुकी है। गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाला यह टूर्नामेंट वर्ष 2022 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सत्र का दूसरा टूर्नामेंट होगा, जिसके मुकाबले 18 से 23 जनवरी तक खेले जाएंगे। इस मौके पर भारत की शटलर पीवी …

लखनऊ। सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 की तैयारी पूरी हो चुकी है। गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाला यह टूर्नामेंट वर्ष 2022 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सत्र का दूसरा टूर्नामेंट होगा, जिसके मुकाबले 18 से 23 जनवरी तक खेले जाएंगे। इस मौके पर भारत की शटलर पीवी सिंधु लखनऊ आ गई हैं।

सिंधु के अतिरिक्त शटलर समीर वर्मा और सौरभ वर्मा भी पहुंचे

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय बैडमिंटन की नई सनसनी और रियो ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु के अतिरक्त भारतीय शटलर्स समीर वर्मा और सौरभ वर्मा भी यहां आ चुके हैं।

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की देखरेख में आयोजित इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के मध्य कुल 1,50,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि का वितरण होगा। यह चैंपियनशिप एचएसबीसी बर्ल्ड टुअर सुपर 300 के तौर पर होगी।

अकादमी में चार कोर्ट पर खेले जाएंगे मुकाबले

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल के दायरे में आयोजित इस टूर्नामेंट में इस बार सीधे मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे, जो अकादमी में चार कोर्ट पर खेले जाएंगें। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। वही हर रोज प्रत्येक खिलाड़ी, आयोजक एवं तकनीकी ऑफीशियल थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाईजेशन होने के बाद ही हॉल में प्रवेश कर सकेंगे।

विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने यहां दिखाया है जौहर

आयोजन समिति के अनुसार चैंपियनशिप में अब तक लगभग 70 विदेशी, 80 भारतीयों सहित कुल 150 ऑफिशियल एवं खिलाड़ियों की आमद हो चुकी हैं। मेजबान भारत के साथ ही मलेशिया, डेनमार्क, सिंगापुर, कनाडा, फ्रांस चेकरिपब्लिक, आयरलैड और अजरबैजान के खिलाडी लखनऊ पहुंच चुके है।

खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमतीनगर विनय खंड स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में अभ्यास की सुविधा दी गयी है। इन अभ्यास स्थलों में भी सख्त कोरोना प्रोटोकाल लागू होगा। रविवार को अब तक आए खिलाड़ियों ने बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी सहित केडी सिंह और गोमतीनगर विनयखंड स्टेडियम में अभ्यास किया।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: बुलेट पर सवार होकर कट्टे के साथ राजधानी में घूमता था आरोपी, गिरफ्तार

संबंधित समाचार