बीजेपी के संपर्क में पुलिस के कई बड़े अधिकारी: अखिलेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान और अपना दल (एस) विधायक डॉ. आरके वर्मा ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि वर्दी में कैसे-कैसे लोग छुपे हुए थे? उन्होंने भाजपा में पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरूण के शामिल होने …

लखनऊ। पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान और अपना दल (एस) विधायक डॉ. आरके वर्मा ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि वर्दी में कैसे-कैसे लोग छुपे हुए थे? उन्होंने भाजपा में पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरूण के शामिल होने पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या पंचायत का चुनाव आप भूल गए? मैंने तब भी कहा था कि जिला कप्तान और अधिकारी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

बीजेपी राज के पुलिस अधिकारियों को हटाए चुनाव आयोग

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आशंका जताई है कि बीजेपी के संपर्क में पुलिस के कई बड़े अधिकारी हैं, क्योंकि इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है। वह चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल जो भी अधिकारी-कर्मचारी रहे हैं, उन सभी को हटाया जाए। यदि ऐसा नहीं होगा तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठेगा। उनकी पहचान कर चुनाव आयोग उन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से हटा दे। अगर आयोग ऐसा नहीं करता है तो निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों पर सवाल खड़े हो जाएंगे।

भाजपा में कुछ लोगों का विकास हुआ : दारा सिंह

दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस सरकार ने सबका साथ लिया लेकिन विकास कुछ लोगों का हुआ। प्रदेश का पिछड़ा समाज अब ठगने वाला नहीं है। दलित, वंचित समाज भी सपा के साथ है। किसान इस ठंड में अपनी घर की जगह खेत में फसल बचाने के लिए सो रहे हैं। पांच साल तक हमने इंतजार किया, हमें भाजपा से धोखा मिला। 85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है, यही नहीं 100 भी हमारा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव दूरदर्शी नेता हैं वे राजनीति के आदर्श है। उन्होंने प्रदेश का अभूतपूर्व विकास किया है। उनके नेतृत्व में प्रदेश खुशहाल होगा।

पढ़ें: भाजमोपा को मिला चुनाव चिन्ह-‘फूल गोभी’, 403 सीटों पर उतारेगें प्रत्याशी   

संबंधित समाचार