माइक्रोसॉफ्ट ने यूक्रेन सरकार के नेटवर्क पर मालवेयर हमले का किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बोस्टन। माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन सरकार की कई एजेंसियों के दर्जनों कम्प्यूटर खतरनाक मालवेयर से प्रभावित हुए हैं। बहरहाल, इससे हुए नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चला है। यूक्रेन पर रूस के हमला करने के खतरे के बीच यह कम्प्यूटर वायरस हमला हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक छोटे ब्लॉग पोस्ट …

बोस्टन। माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन सरकार की कई एजेंसियों के दर्जनों कम्प्यूटर खतरनाक मालवेयर से प्रभावित हुए हैं। बहरहाल, इससे हुए नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चला है। यूक्रेन पर रूस के हमला करने के खतरे के बीच यह कम्प्यूटर वायरस हमला हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक छोटे ब्लॉग पोस्ट में बताया कि पहली बार गुरुवार को मालवेयर हमले का पता चला।

यह हमला उसी वक्त हुआ जब 70 सरकारी वेबसाइट अस्थायी रूप से एक साथ ऑफलाइन हो गईं। इससे पहले रायटर ने यूक्रेन के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि वेबसाइट का ऑफलाइन होना वास्तव में मालवेयर हमले के लिए कवर मुहैया कराना था। निजी क्षेत्र के एक शीर्ष साइबर सुरक्षा कर्मी ने कीव में ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि किस तरह से यह हमला किया गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सरकारी नेटवर्क पर तथाकथित आपूर्ति श्रृंखला में साझा सॉफ्टवेयर आपूर्तिकर्ता के माध्यम से घुसपैठ की।

संबंधित समाचार