लखनऊ: नवाबों की नगरी में लगेगा शटलर्स का मेला, आएंगे ये बड़े खिलाड़ी…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में 18 जनवरी से सै. मोदी बैडमिंटन ग्रां. प्री. टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बड़े शटलर्स भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए आयोजकों ने शासन से अनुमति ले ली है। इस टूर्नामेंट में देश भर के ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस …

लखनऊ। राजधानी में 18 जनवरी से सै. मोदी बैडमिंटन ग्रां. प्री. टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बड़े शटलर्स भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए आयोजकों ने शासन से अनुमति ले ली है। इस टूर्नामेंट में देश भर के ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजधानी के गोमती नगर में स्थित यूपी बैडमिंटन अकादमी में सै. मोदी बैडमिंटन ग्रां प्रि. टूर्नामेंट खेला जाना है। ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू के साथ ही साइना नेहवाल और अन्य रैकिंग खिलाड़ी यहां पर जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे।

शटलर्स से नहीं मिल पाएगा कोई भी व्यक्ति

एसोसिएशन के सचिव अरुण कक्कड़ ने बताया टूर्नामेंट का आयोजन कोविड-19 गाइड लाइन के तहत किया जाएगा। टूर्नामेंट में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। ऐसे में खेल प्रेमी इस बार बैडमिंटन अकादमी में होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबलों का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कल तक सभी खिलाड़ी आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति खिलाड़ियों से नहीं मिल सकेगा। खिलाड़ियों को भी अभ्यास करने और मैच खेलने की छूट होगी। इसके साथ ही मैच के आयोजन स्थल के सभी दरवाजों पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है।

पढ़ें: मुरादाबाद: नवविवाहिता ने जेठ पर लगाया अवैध हथियार के बल दुष्कर्म का आरोप

एसोसिएशन के निर्देशों अनुसार खेल विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते खेल विभाग ने गोमती नगर स्थित मिनी स्टेडियम, विजयंत खंड स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट को भी तैयार कर लिया है। आयोजन स्थल के अलावा अन्य जगहों पर भी आने वाले खिलाड़ी अभ्यास कर सके, इसकी व्यवस्था कर ली गई है।

संबंधित समाचार