सपा ने रैली में जुटाई थी भीड़, EC ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को वर्चुअल रैली के नाम पर भीड़ जुटाने और कोविड -19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने ये नोटिस 14 जनवरी को सपा द्वारा लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने के बाद दिया है। सपा ने इस रैली …
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को वर्चुअल रैली के नाम पर भीड़ जुटाने और कोविड -19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने ये नोटिस 14 जनवरी को सपा द्वारा लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने के बाद दिया है। सपा ने इस रैली को ‘वर्चुअल इवेंट’ बताया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है, जिसमें असफल रहने पर वह कार्रवाई कर सकती है।
