Assembly Elections 2022 : रामपुर में आजम खां से होगी आकाश सक्सेना की टक्कर
रामपुर, अमृत विचार। कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चार विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसमें शहर सीट से पहली बार सपा सांसद आजम खां से मुकाबले के लिए पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के पुत्र आकाश सक्सेना हनी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बिलासपुर से बिलासपुर से बलदेव …
रामपुर, अमृत विचार। कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चार विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसमें शहर सीट से पहली बार सपा सांसद आजम खां से मुकाबले के लिए पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के पुत्र आकाश सक्सेना हनी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बिलासपुर से बिलासपुर से बलदेव सिंह औलख, मिलक-शाहबाद से राजबाला, चमरौआ से मोहन लोधी को प्रत्याशी बनाया है। स्वार-टांडा से अभी कोई नाम तय नहीं है। माना जा रहा है कि यह सीट सहयोगी दल निषाद पार्टी या अपना दल को दी जा सकती है। अब लोगों को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सूची का इंतजान और है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जो सूची जारी की है उसमें शहर सीट से आकाश सक्सेना हनी को प्रत्याशी बनाया है। आकाश सक्सेना पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे हैं और पिछले करीब पांच साल से ही सांसद आजम खां के खिलाफ तमाम मुकदमे लिखवाकर चर्चा में रहे हैं। इन मुकदमों में आजम खां फिलहाल सीतापुर जेल में हैं।
पिछले विधान सभा चुनाव में उनके पिता शिव बहादुर सक्सेना ने आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसमें वे 55258 (25.69%) वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे, आजम खां करीब 46 हजार वोटों से विजयी हुए थे। इसके बाद आजम खां के सांसद चुने जाने के बाद 2019 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने भारत भूषण गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था जिसमें आजम खां की पत्नी ने भारत भूषण को 7589 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।
आकाश सक्सेना आजम खां के खिलाफ कई मुकदमों में वादी हैं, अब अगर सपा इस सीट पर आजम खां को ही मैदान में उतारती है तो चुनावी दंगल बेहद रोचक होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस से नवाब परिवार के वंशज पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां मैदान में उतर चुके हैं। बसपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार है। उधर, भाजपा ने जिले की एक सीट स्वार-टांडा से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, माना जा रहा है कि इस सीट को सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल को दिया जा सकता है। इनसे प्रत्याशी कौन होगा अभी तय नहीं हैं।
