अयोध्या: सुनील को मिली कांग्रेस जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी, कांग्रेसियों ने जताई खुशी
अयोध्या। युवा कांग्रेसी सुनील कृष्ण गौतम को प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री गौतम के जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों ने हर्ष जताया है। मालूम हो कि सुनील कृष्ण गौतम ने प्रवक्ता पद के लिए लिखित परीक्षा पास की है। प्रदेश प्रवक्ता एवं मंडल प्रभारी गौरव …
अयोध्या। युवा कांग्रेसी सुनील कृष्ण गौतम को प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री गौतम के जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों ने हर्ष जताया है। मालूम हो कि सुनील कृष्ण गौतम ने प्रवक्ता पद के लिए लिखित परीक्षा पास की है। प्रदेश प्रवक्ता एवं मंडल प्रभारी गौरव तिवारी वीरू ने बताया श्री गौतम की नियुक्ति प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर यूपी की आवाज के तहत हुई लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार उत्तीर्ण करने के बाद हुई है।
सुनील कृष्ण गौतम को जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, महानगरअध्यक्ष वेद सिंह कमल शरद शुक्ला, हरजीत सिंह सलूजा, शैलेंद्र पांडे ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने हर्ष जताया है। श्री गौतम ने कहा कि वे अपने पद का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करेगें।
यह भी पढ़ें:-Indian Army Day: भारतीय सैनिकों की कहानी पर बनी बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों ने जीता फैंस का दिल, देखें…
अयोध्या: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन कर्मियों को ट्रेनिंग
अयोध्या। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कसरतें तेज हो गईं हैं। शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त रिटर्निग ऑफिसरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में नामांकन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को तैयार करने के सम्बंध में यह निर्देशित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-अयोध्या: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
