लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण बढ़ा, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावासों में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। इसके चलते छात्र छात्राओं छात्रावास छोड़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कैलाश छात्रावास की छात्राओं ने बताया कि यहां कई छात्राएं बीमार हैं, कोविड सैंपल लिए गये हैं, कुछ छात्राएं पॉजीटिव भी हुई हैं।  कोरोना के लिए जा रहे सैंपल: डॉ. …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावासों में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। इसके चलते छात्र छात्राओं छात्रावास छोड़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कैलाश छात्रावास की छात्राओं ने बताया कि यहां कई छात्राएं बीमार हैं, कोविड सैंपल लिए गये हैं, कुछ छात्राएं पॉजीटिव भी हुई हैं।

 कोरोना के लिए जा रहे सैंपल: डॉ. गरिमा

छात्राओं ने कहा कि 31 तक विश्वविद्यालय बंद हैं ऐसे में वह अब अपने घरों की ओर जा रही हैं, कोरोना संक्रमण का खौफ भी बढ़ा है। वहीं इस बारे में कैलाश छात्रावास की डिप्टी प्रोवोस्ट डॉ गरिमा ने बताया कि हॉस्टल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी तैयारियां की गयी हैं, छात्राओं के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है। इसके साथ ही बाहर से कोई सामान भी नहीं मंगाने के निर्देश दिए गये हैं।

उन्होंने कहा कि छात्राओं के कोविड सैंपल लिए गये हैं, जिन छात्राओं के सैंपल नहीं किए गये उनके सैंपल शनिवार को लिए जायेंगे। वहीं दूसरी ओर हबीबुल्ला और महमूदाबाद छात्रावास में काफी विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन सन्न रह गया था।

इसके बाद छात्रावासों में आरटीपीसीआर जांच कराने की व्यवस्था कराई थी। रात में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महमूदाबाद, हबीबुल्लाह और एलबीएस छात्रावासों में 150 विद्यार्थियों की आरटीपीसीआर जांच की। जिसमें करीब 47 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले ​थे। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक होने वाली परीक्षा स्थगित कर ​दी है।

विश्वविद्यालय की डिस्पेन्सरी सुविधाएं दुरूस्त रखने के निर्देश

लखनऊ। विश्ववद्यिालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि अपने स्तर पर छात्रावास मे रहने वाले छात्रों-छात्राओं को सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

पिछले दो दिनों में मुख्य परिसर के सभी छात्रावासों में ज़िला प्रशासन से अनुरोध करके कोविड जांच कराई गयी है और संक्रमित छात्रों-छात्राओं को दवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के डिस्पेन्सरी में भी सुबह आठ बजे से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। संक्रमित छात्रों को अन्य स्वस्थ छात्रों से अलग रखा जा रहा है तथा संक्रमित छात्रों को उनके कमरे में ही भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

पढें: सीतापुर: किराने की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने किया दो लाख का माल पार

​बनायी गयी हेल्थ कमेटी

लविवि के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि निवेदिता छात्रावास में असिस्टेंट प्रोवोस्ट के घर में ही संक्रमित छात्राओं के रहने की व्यवस्था की गई है। आचार्य नरेंद्रदेव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास जहां 48 विदेशी छात्र रहते हैं, में छात्रों की हेल्थ कमेटी भी बनायी गई है जो दिन में दो बार सभी छात्रों के ऑक्सिजन लेवल, पल्स तथा तापमान की जांच कर रही है।

छात्रावासों को ​शुरू हुआ सैनिटाइजेशन

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि संक्रमण के रोकथाम के लिए छात्रों को छात्रावासों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है । छात्रावासों में नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र-छात्राओं से अपील की गई है अब इधर परीक्षाएं नही होनी हैं और कक्षाएं भी ऑनलाइन चल रही है तो ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं अपने स्वास्थ्य हित में अपने-अपने घर चले जायँ। कल जिन छात्र-छात्राओं की जांच की गई थी, उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाक़ी है।

संबंधित समाचार