मुरादाबाद : निकाह का झांसा देकर एक साल तक किया दुष्कर्म, अब जान से मारने की दे रहा धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। लाकडाउन में राशन आदि का लालच देकर युवक ने महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया। निकाह का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने निकाह के लिए दबाव बनाया तो उसे बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज कराने गई पीड़िता को मुगलपुरा पुलिस …

मुरादाबाद, अमृत विचार। लाकडाउन में राशन आदि का लालच देकर युवक ने महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया। निकाह का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने निकाह के लिए दबाव बनाया तो उसे बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज कराने गई पीड़िता को मुगलपुरा पुलिस ने बहाने बनाकर टाल दिया। तब पीड़िता ने एसएसपी का दवाजा खटखटाया।

कटघर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर बताया कि वह गरीब है। उसके पति का देहांत हो चुका है। लाकडाउन में उसकी पहचान मुगलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक निवासी युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने उसे राशन आदि दिलाकर सहायता की और प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी उसके साथ एक साल तक दुष्कर्म करता रहा।

विरोध पर झांसा दिया कि उसके साथ निकाह कर लेगा। कुछ दिन बाद उसने उससे निकाह के लिए कहा तो उसने धमकी दी कि तेरे जैसी बहुत सी औरतें मेरे पास आती हैं। दो का कत्ल कर चुका हूं। तू भी निकाह को भूल जा, वरना तुझे भी जान से मार दूंगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी चार दिन से फोन पर उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पड़ोसियों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने मुगलपुरा थाने गई मगर पुलिस ने टालमटोल करते हुए टरका दिया। कप्तान ने मुगलपुरा पुलिस को आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

संबंधित समाचार