रामपुर: आठ मुकदमों में कोर्ट ने जारी किया अब्दुल्ला का रिहाई परवाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के आठ मुकदमों में जमानती दाखिल करने के बाद बुधवार को कोर्ट ने रिहाई परवाने जारी कर दिए हैं। मंगलवार को नौ मुकदमों में परवाना जारी किए जा चुके है। जल्द ही अब्दुल्ला आजम खां जेल से रिहा हो जाएंगे। आजम खां ने वर्ष 2017 में अपने पुत्र अब्दुल्ला आजम …

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के आठ मुकदमों में जमानती दाखिल करने के बाद बुधवार को कोर्ट ने रिहाई परवाने जारी कर दिए हैं। मंगलवार को नौ मुकदमों में परवाना जारी किए जा चुके है। जल्द ही अब्दुल्ला आजम खां जेल से रिहा हो जाएंगे।
आजम खां ने वर्ष 2017 में अपने पुत्र अब्दुल्ला आजम को स्वार विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ाया और जीताया भी। लेकिन, शुरुआत से ही उनका चुनाव विवादों में रहा।

पूर्व राज्यमंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने चुनाव आयोग से कम उम्र के मामले में शिकायत की थी। जिसके बाद हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिसके बाद हाइकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी रद्द करते हुए निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया।अब्दुल्ला आजम के खिलाफ स्वार, अजीमनगर, सिविल लाइंस, गंज सहित जिले के विभिन्न थानों में 45 मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें दो मुकदमों में नामजद झूठी पाई। इसके बाद उन पर 43 मुकदमे शेष रह गए। इस 26 फरवरी 2020 को आजम खां, अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फात्मा ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

वर्तमान में शहर विधायक डॉ. तजीन फात्मा जमानत पर बाहर हैं उनके पुत्र अब्दुल्ल आजम अपने पिता आजम खां के साथ सीतापुर जेल में करीब 23 माह से बंद हैं। अब्दुल्ला आजम के 43 मामलों में पहले ही जमानत कोर्ट द्वारा मंजूर की जा चुकी है। चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। अब्दुल्ला आजम के जेल से बाहर निकालने के लिए कोशिशें तेज हो गईं हैं। बुधवार को उनके अधिवक्ता के द्वारा आठ मुकदमों में जमानती एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में पेश किए गए। जिसके बाद कोर्ट ने इन आठ मामलों में रिहाई परवाना जारी कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को नौ मुकदमों में परवान जारी किया था।

संबंधित समाचार