योगी कैबिनेट से अब मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी पार्टियों में चहलकदमी मची हुई है। वहीं बुधवार को बीजेपी को एक और झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन …

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी पार्टियों में चहलकदमी मची हुई है। वहीं बुधवार को बीजेपी को एक और झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। दारा सिंह ने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

पढ़ें: यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया सपा में शामिल होने का ऐलान, जानें कब लेंगे सदस्यता

चौहान ने कहा, ”माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है। उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।

संबंधित समाचार