बहराइच: सेल टैक्स विभाग का नानपारा में छापा, दो गोदाम सीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। बहराइच के नानपारा नगर के सबसे बड़े व्यापारी के यहां आज मंगलवार को सेल टैक्स विभाग की गोंडा और बहराइच टीम ने छापेमारी की। दो गोदाम के साथ 35 लाख के सामान को सीज कर दिया गया है। करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा न मिलने पर व्यापारी को एक माह का समय दिया गया है। …

बहराइच। बहराइच के नानपारा नगर के सबसे बड़े व्यापारी के यहां आज मंगलवार को सेल टैक्स विभाग की गोंडा और बहराइच टीम ने छापेमारी की। दो गोदाम के साथ 35 लाख के सामान को सीज कर दिया गया है। करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा न मिलने पर व्यापारी को एक माह का समय दिया गया है। बता दें बहराइच जिले के नानपारा नगर के मोहल्ला पुरानी बाजार में आलोक ट्रेडिंग कंपनी का संचालन होता है।

आलोक ट्रेडिंग कंपनी नगर का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। व्यापारी राजकुमार अग्रवाल द्वारा नेपाल से सामानों का इंपोर्ट किया जाता है, लेकिन इसका लेखा जोखा नहीं रखता है। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार को सेल टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। संभागीय टीम मंडल गोंडा और बहराइच की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। डिप्टी वाणिज्य कमिश्नर राहुल कुमार द्विवेदी की टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी से व्यापारी राजकुमार अग्रवाल और उसके परिवार के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी थी। सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों की टीम ने आलोक ट्रेडिंग कंपनी के दो गोदाम को सीज कर दिया है। साथ ही गोदाम में मिले 35 लाख के सामान को भी सीज कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक करोड़ों रुपए के टर्न ओवर का लेखा जोखा व्यापारी नहीं दिखा सका है। जिसके लिए व्यापारी से बात की गई। व्यापारी ने एक हफ्ते का समय मांगा है। एक हफ्ते में टर्न ओवर का कागजात न मिला तो अन्य कार्यवाई की जाएगी।

चार घंटे चला अभियान

नानपारा नगर में सेल टैक्स विभाग की टीम की छापेमारी अभियान दोपहर एक बजे से ही शुरू हो गया था। टीम ने शाम पांच बजे तक छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी से नगर के व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही। लगभग चार घंटे तक छापेमारी चलती रही।

यह भी पढ़ें:-बागेश्वर: द्वारिकाधीश मंदिर के पास फिर धंसा मुख्य मोटर मार्ग, कभी भी बंद हो सकता है बागेश्वर- गिरेछीना मोटर मार्ग

संबंधित समाचार