इमरान खान ने एक बार फिर दोहराई अपनी बात, कहा- मेरी सरकार और सेना के बीच कोई तकरार नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को एक बार फिर से अपनी इस बात को दोहराया कि उनकी सरकार और सेना के बीच में संबंध बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और सेना के बीच तकरार की खबरें विपक्ष ने फैलाई है, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान ने सोमवार को पार्टी …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को एक बार फिर से अपनी इस बात को दोहराया कि उनकी सरकार और सेना के बीच में संबंध बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और सेना के बीच तकरार की खबरें विपक्ष ने फैलाई है, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।

प्रधानमंत्री इमरान ने सोमवार को पार्टी प्रवक्ताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन दिनों सरकार और सेना के बीच संबंध अभूतपूर्व है।

पीएमएल (एन) और सेना के बीच उन्हें पद से हटाने के लिए हुए संभावित करार की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर वह अभी किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं और सरकार के सहयोगियों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल जरूर पूरा करेगी।

संबंधित समाचार