प्रयागराज: माघ मेला ड्यूटी में सात पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला ड्यूटी के लिये आये सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। माघ मेला क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि ड्यूटी के लिये आये सात पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मिश्रा ने बताया कि इनमें से पांच पुलिसकर्मी मिर्जापुर से …
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला ड्यूटी के लिये आये सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। माघ मेला क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि ड्यूटी के लिये आये सात पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मिश्रा ने बताया कि इनमें से पांच पुलिसकर्मी मिर्जापुर से और दो अलीगढ़ से आये हैं।
बता दें कि, आगामी 14 जनवरी को माघ मेला शुरु हो रहा है। मिश्रा ने बताया कि मेला ड्यूटी पर आने वाले हर सिपाही और कर्मचारी की कोरोना जांच की जा रही है।
जांच के दौरान अब तक नौ पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये हैं। इससे पहले रविवार को भी दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे।
पढ़ें: बस्ती में टैबलेट, लैपटॉप बांटने पर प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। ताकि, ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जा सके।
कोविड-19 मरीजों को राहत: केजरीवाल सरकार होम आइसोलेशन वालों के लिए चलाएगी ऑनलाइन योगा क्लास
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार घर पर ही पृथक-वास में रह रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए बुधवार से ऑनलाइन योग कक्षाएं शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत संक्रमितों को योग कक्षाओं में पंजीकरण कराने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा। बुधवार से प्रशिक्षित प्रशिक्षक सुबह-शाम एक घंटे कक्षाएं देंगे। हर कक्षा में 15 मरीज होंगे। इस दौरान प्रशिक्षक और मरीज एक-दूसरे से बात भी कर पाएंगे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें..
