बस्ती में टैबलेट, लैपटॉप बांटने पर प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने टैबलेट व लैपटॉप बांटने के मामले में अंबिका प्रताप नारायण पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारियों के विरूद्व आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज …

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने टैबलेट व लैपटॉप बांटने के मामले में अंबिका प्रताप नारायण पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारियों के विरूद्व आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के प्राचार्य व अन्य कर्मचारियों की ओर से बच्चों में लैपटॉप और टैबलेट बांटा जा रहा था। जो नियम विरूद्व है। इन लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

राधा राम मोहन सिंह कोरोना हुए पॉजिटिव, कल चुनाव को लेकर लखनऊ भाजपा दफ्तर की बैठक में हुए थे शामिल

प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जगहों पर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ रहे केसों को देखते हुए शासन प्रशासन और प्रदेशवासियों में चिंता की स्थिति एक बार फिर कहीं ना कहीं पैदा हो गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत अन्य दलों के नेताओं की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद हलचल मची हुई है। लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव है। राधा मोहन सिंह सोमवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता आज से घर-घर जाकर करेंगे जनसम्पर्क,14 जनवरी से शुरू होगा एलईडी प्रचार

संबंधित समाचार