31 जनवरी तक हो प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण : मुख्य सचिव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विधानसभा चुनाव को देखते हुये आगामी 31 जनवरी तक राज्य में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयु के एनसीसी के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराने का निर्देश देते हुये कहा कि …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विधानसभा चुनाव को देखते हुये आगामी 31 जनवरी तक राज्य में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयु के एनसीसी के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराने का निर्देश देते हुये कहा कि एनसीसी छात्र-छात्रायें स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सकेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने युवक मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस के छात्र-छात्राओं की भी टीकाकरण अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए गठित स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोमवार को कहा कि बच्चों के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब तथा लॉयन्स क्लब का भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-आचार संहिता को लेकर रॉबिनहुड रोल में यूपी पुलिस, पिछले 24 घंटे में 14 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छूटे हुए सभी व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से छूटे हुए प्रदेश में मण्डल, जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर प्रत्येक लक्षित आयु वर्ग के व्यक्ति का चिन्हांकन कर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान जिन जनपदों में टीकाकरण की प्रगति कम है उन्हें निर्देश दिये कि एक्शन प्लान बनाकर आगामी 31 जनवरी, तक टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: राज नर्सिंग कॉलेज की फर्जी मान्यता पर डिग्री की मांग को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार