लखनऊ: आवास विकास की वृंदावन योजना में अवैध निर्माणों की बाढ़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आवास विकास की वृंदावन योजना में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गयी है। अभियंताओं की मिलीभगत से योजना में अवैध निर्माण का खेल चल रहा है। अभियंताओं की शह पर बिल्डर इतने निरंकुश हो गए हैं कि आवासीय भूखंड पर ही अवैध चार मंजिला फ्लैट बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। परिषद के …

लखनऊ। आवास विकास की वृंदावन योजना में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गयी है। अभियंताओं की मिलीभगत से योजना में अवैध निर्माण का खेल चल रहा है। अभियंताओं की शह पर बिल्डर इतने निरंकुश हो गए हैं कि आवासीय भूखंड पर ही अवैध चार मंजिला फ्लैट बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। परिषद के जिम्मेदार कार्रवाई करना तो दूर नोटिस तक देना जरूरी नहीं समझते हैं।
आवास विकास की योजनाओं में अवैध निर्माणों का बोल-बाला है।

आवासीय भूखंडों एवं मकानों में खुलेआम दुकानें, शॉपिंग कॉम्पलेक्स से लेकर फ्लैट बनाए जा रहे हैं। वृंदावन योजना के सेक्टर पांच से लेकर, सेक्टर नौ, 10, 11, 12 और सेक्टर दो में आवासीय में खुलेआम व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है। यहां लोगों ने आवासीय भवनों को शोरूम बना दिया है। कहीं मकान को शॉपिंग कॉम्पलेक्स बना दिया है। सेक्टर दो ए में 3200 वर्ग फिट के आवासीय भूखंड पर बिल्डर शैलेश कुमार तिवारी ने चार मंजिला 11 फ्लैट बना दिए हैं। इनमें तीन थ्री बीएचके और आठ टू बीएचके फ्लैट हैं। जिनकी कीमत 50 से लेकर 60 लाख रुपये रखी गयी है।

अब बिल्डर इन्हें बेचने की तैयारी में है। योजना का कार्य देख रही निर्माण खंड लखनऊ एक के जिम्मेदार अभियंताओं ने बिल्डर के रसूख के आगे अवैध निर्माण को कभी रोकने का प्रयास नहीं किया। इसी लाइन में और लोगों ने भी फ्लैट बना दिए हैं और इसमें लोग रह रहे हैं। क्षेत्रीय निवासियों का आरोप है कि परिषद के अभियंता ही पैसा लेकर अवैध निर्माण करवाते हैं। शिकायत करने पर भी अवैध निर्माण रोकने का प्रयास नहीं करते हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस दे देते हैं। फ्लैट का निर्माण कार्य देख रहे इंजीनियर आरपी मिश्रा का कहना है कि हमारी अभियंताओं से सेटिंग है। कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

आवासीय भूखंड पर कैसे फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इसे दिखवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आवासीय पर फ्लैट बनाकर बेचना अवैध है। ग्राहक परिषद से पूरी जानकारी के बाद ही फ्लैट खरीदें…पंकज वर्मा, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड लखनऊ एक। 

यह भी पढ़ें:-चुनाव की हड़बड़ी: अधूरे पुल का खन्ना ने किया लोकार्पण, सपा ने घेरा

संबंधित समाचार