रामपुर: जिले में मिले 70 और कोरोना संक्रमित, संख्या 200 पार पहुंची
रामपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 70 और कोरोना संक्रमित निकले हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। टीम ने सभी संक्रमितों को पंद्रह दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है। संक्रमितों की संख्या में इजाफा …
रामपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 70 और कोरोना संक्रमित निकले हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। टीम ने सभी संक्रमितों को पंद्रह दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है।
संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता देख अफसरों ने सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 70 और कोरोना संक्रमित निकले है।
इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 200 हो गई। उसके बाद भी लोग बिना मास्क के घूम रहे है। इन लोगों की लापरवाही मौत के मुंह तक ले जा सकती है। राहत की बात यह है कि चार कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए है।
