लखनऊ: पेयजल और सीवरेज की समस्याओं पर विशेषज्ञों ने किया मंथन, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन के सपने को साकार करने के लिए इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन का दो दिवसीय 54वां अधिवेशन रविवार को गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्पन्न हुआ। जिसमें पेयजल और सीवरेज की समस्याओं पर विशेषज्ञों ने मंथन किया। कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर सीमित लोग ही देश भर से एकत्र हुए। …

लखनऊ। प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन के सपने को साकार करने के लिए इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन का दो दिवसीय 54वां अधिवेशन रविवार को गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्पन्न हुआ। जिसमें पेयजल और सीवरेज की समस्याओं पर विशेषज्ञों ने मंथन किया।

कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर सीमित लोग ही देश भर से एकत्र हुए। वर्चुअल कार्यशाला के माध्यम से देश भर के इंजीनियर कार्यक्रम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में मंथन करते हुए 40 पन्ने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा गया। जिससे घर-घर नल से जल मिशन को आगे बढ़ाना आसान होगा।

कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच का संचालन करते हुए एसोसिएशन के चेयरमैन पीके सिन्हा ने कहा कि समापन कार्यक्रम के तीन लोग गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। इनमें गोरखपुर प्राविधिक विवि के वाइस चांसलर, इलाहाबाद इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक राजीव त्रिपाठी व केएनआईटी सुलतानपुर चेयरमैन वीके मिश्रा रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों की ओर से पेयजल एवं सीवरेज से संबंधित उत्पादों के स्टाल लगाए गए। जिसमें बेहतर स्लाट लगाने वाले चंद्रांचल कंपनी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में यह सामने आया कि तराई क्षेत्र में शुद्ध पानी की बड़ी किल्लत है। बिना धूम्रपान के भी लोगों में बीमारियां पहुंच रही हैं। इस समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए अधिवेशन में विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

बहराइच: कलेक्ट्रेट में बूस्टर डोज लगवाकर डीएम और एसपी ने किया जागरूक

जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बूस्टर डोज लगवाई। अधिकारियों ने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की बात कही फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक आयु…

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बहराइच: कलेक्ट्रेट में बूस्टर डोज लगवाकर डीएम और एसपी ने किया जागरूक

संबंधित समाचार