बरेली: अपहरण व लूट मामले में पुलिस ने दर्ज की क्रॉस एफआईआर
कैंट/बरेली, अमृत विचार। युवक के अपहरण के बाद लूट मामले में कैंट पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज की है। तीन दिन पहले कार व बाइक की टक्कर के बाद हुए आइटीबीपी दारोगा व उसके भाई पर युवक को अगवाकर उसके साथ मारपीट व लूट करने का आरोप था। युवक के परिजनों की ओर से दी …
कैंट/बरेली, अमृत विचार। युवक के अपहरण के बाद लूट मामले में कैंट पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज की है। तीन दिन पहले कार व बाइक की टक्कर के बाद हुए आइटीबीपी दारोगा व उसके भाई पर युवक को अगवाकर उसके साथ मारपीट व लूट करने का आरोप था। युवक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। तीन दिन बाद आईटीबीपी दरोगा की मां की तहरीर पर कैंट पुलिस ने पीड़ित युवक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कैंट थाना में 7 जनवरी को आईटीबीपी दरोगा कैलाश व उनके भाई अजय कुमार के खिलाफ अपहरण, मारपीट, लूट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोप था कि लाल फाटक पर आइटीबीपी दारोगा ने टेलीकॉम कंपनी कर्मचारी अभय राजपूत की बाइक में उस समय टक्कर मार दी थी जब वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। टक्कर के बाद कहासुनी होने पर आरोपी अभय को जबरन कार में डालकर बुखारा मोड़ के पास जंगल में ले गए और उसके साथ मारपीट की।
मारपीट के बाद आरोपियों ने युवक की चेन व उसके पास रखे कंपनी के रुपये भी लूट लिए थे। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को बचाया था। युवक की बहन ममता की ओर से कैंट थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं रविवार को आईटीबीपी दरोगा कैलाश की मां आशा रानी ने कैंट थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका परिवार कांधरपुर स्थित सदभावना कालोनी में रहता है। गुरुवार की शाम वह परिवार सहित घर लौट रहे थे। कार उनका बड़ा बेटा आईटीबीपी दरोगा कैलाश चला रहा था। झील गौटिया के पास बाइक सवार अभय राजपूत ने कार में टक्कर मार दी और टोकने पर वह गाली-गलौच करने लगा।
साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि आरोपी अभय राजपूत ने अपने साथियों अंकेश, राजेश, जितेंद्र व एक अज्ञात के साथ हमला बोल दिया। इसके बाद कार में बैठी महिलाओं से मारपीट भी करने लगा। आशा रानी ने बताया कि उन्होंने यूपी 112 पर फोन किया था लेकिन नंबर ही नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने दूसरे बेटे अजय को फोन किया था। बताया कि मारपीट के दौरान उनके बेटे व बहू भी चोटिल हो गए।
वर्जन–
मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
– राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, कैंट
