बरेली: निशाने पर आया सड़क ठेकेदार, निगम ने जारी किया नोटिस
बरेली, अमृत विचार। शहर के वार्ड-40 सहसवानी टोला में 30 लाख रुपये का ठेका लेकर तीन महीने बाद भी सड़क का निर्माण न करने वाले ठेकेदार को नगर निगम के एक्सईएन ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही काम न कराने पर फर्म को काली सूची में डालने का अल्टीमेटम दिया गया है। सड़क …
बरेली, अमृत विचार। शहर के वार्ड-40 सहसवानी टोला में 30 लाख रुपये का ठेका लेकर तीन महीने बाद भी सड़क का निर्माण न करने वाले ठेकेदार को नगर निगम के एक्सईएन ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही काम न कराने पर फर्म को काली सूची में डालने का अल्टीमेटम दिया गया है। सड़क न बनने से वार्ड के लोग काफी परेशान हैं। शनिवार को लोगों ने सड़क पर उतरकर नगर निगम और कांट्रेक्टर दोनों के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
वार्ड-40 सहसवानी टोला में मुख्य सड़क वाल्मीकि मठिया तक बनाई जानी थी। करीब 700 मीटर रोड का निर्माण 30 लाख रुपये से कराया जाना है। नगर निगम ने इस सड़क का निर्माण तीन हिस्सों में कराए जाने की मंजूरी दी थी। सड़क के एक हिस्से रामनिवास के मकान से लेकर कन्हैयालाल के मकान तक के निर्माण के लिए करीब 13 लाख रुपये का टेंडर पास किया था। इस रोड का सीसी निर्माण कराने के लिए कांट्रेक्टर गुलाम गौस को वर्कऑर्डर तक जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इस रोड का निर्माण करीब तीन महीने से लटका हुआ है। सहसवानी टोला के स्थानीय पार्षद हरिओम कश्यप कई बार इस रोड के निर्माण को लेकर की जा रही हीलाहवाली को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के सामने नाराजगी जता चुके हैं।
उनका कहना है कि रोड के बाकी दो भागों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन कांट्रेक्टर न मिलने से इस रोड को नहीं बनाया जा पा रहा है। इस रोड के न बन पाने से क्षेत्र में बुजुर्ग व बच्चे आए दिन गिरकर चोटिल होते हैं। कई बार ई-रिक्शा भी पलटते रहते हैं। पार्षद की यह भी शिकायत है कि मठिया के चौकी के पास ही ठेकेदार को नाले का निर्माण भी कराना है लेकिन इसे भी अधूरा छोड़ दिया गया है। इसे लेकर अधिशासी अभियंता संजीव प्रधान ने कांट्रेक्टर को नोटिस जारी कर दिया है। फिर भी फर्म ने काम नहीं किया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ काली सूची में डालने की कार्रवाई भी की जाएगी।
बारिश में फिर जलभराव व कीचड़ से निकलना हुआ मुश्किल
सहसवानी टोला में रोड निर्माण न होने से रविवार को हुई तेज बारिश से यहां फिर से कीचड़ और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों का शिकंजा रहता और ठेकेदार ने समय से काम पूरे किए होते तो आज वार्ड की ऐसी स्थिति नहीं होती।
वर्जन-
सहसवानी टोला में रोड का निर्माण न कराने वाले कांट्रेक्टर को नोटिस जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ न हुआ तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्र के जेई को भी निर्देशित कर दिया गया है।
-संजीव प्रधान, अधिशासी अभियंता, नगर निगम
