हल्द्वानी: पूर्व मंत्री के बैंक्वेट हॉल में लगी आग, लाखों का माल राख
हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के बैंक्वेट हॉल में शनिवार सुबह आग लग गई। आग गोदाम में लगी और देखते ही देखते लाखों का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य का छड़ायल में आवास और छड़ायल चौराहे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के बैंक्वेट हॉल में शनिवार सुबह आग लग गई। आग गोदाम में लगी और देखते ही देखते लाखों का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
पूर्व मंत्री यशपाल आर्य का छड़ायल में आवास और छड़ायल चौराहे पर रिया बैंक्वेट हॉल है। बैंक्वेट हॉल के पिछले हिस्से में एक गोदाम है, जिसमें सजावट का सामान से लेकर कुर्सी, मेज और बर्तन इत्यादि रखे थे। बताया जाता है कि टिनशेड के इस गोदाम में सुबह दस बजे के करीब अचानक आग लग गई। इसका पता तब लगा जब बैंक्वेट हॉल के मैनेजर अजय प्रसाद और कर्मचारी प्रकाश ने गोदाम से धुआं उठता देखा। जब दोनों गोदाम पहुंचे और अंदर देखा तो होश फाख्ता हो गए।
आनन-फानन में दोनों ने इसकी सूचना दमकल और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को दी। कुछ ही देर में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल समेत कई कांग्रेसी मौके पर पहुंच गए। इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक आग गोदाम में मौजूद सारा माल जलाकर राख कर चुकी थी।
बैंक्वेट हॉल के मैनेजर अजय प्रसाद ने आग से करीब 20 लाख के नुकसान का अनुमान जताया है। साथ ही बताया कि गोदाम में मुरादाबाद निवासी गुड्डू खान का सामान भी जल गया है, जिसमें स्टेज की सजावट का सामान था।
