लखनऊ: अवैध पार्किंग पर सुरक्षा गार्डों ने टैक्सी ड्राइवर को लाठी-डंडे से पीटकर तोड़ा पैर
लखनऊ। आमजन पर वर्दी की बबर्रता के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयपोर्ट का है, जहां बारिश से बचने के लिए नो पार्किंग में टैक्सी खड़ी करने वाले दो सुरक्षा गार्ड ने टैक्सी ड्राइवर सलमान खान को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया और …
लखनऊ। आमजन पर वर्दी की बबर्रता के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयपोर्ट का है, जहां बारिश से बचने के लिए नो पार्किंग में टैक्सी खड़ी करने वाले दो सुरक्षा गार्ड ने टैक्सी ड्राइवर सलमान खान को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया और उसका पैर तोड़ दिया। गंभीर हालत में सलमान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर दोनों पक्ष से तहरीर लेकर सरोजनी नगर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पीड़ित सलमान ने बताया कि वह शनिवार सुबह एक सवारी को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट गया हुआ था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी तो उसने टैक्सी को टर्मिनल-2 भवन के सामने बनी एक शेड के नीचे लगा दी। इसी दौरान सुबह करीब 8.45 बजे दो सुरक्षा गार्ड आये और नो पार्किंग से टैक्सी हटाने को कहा। जब सलमान ने बारिश की बात कहते हुए इसका विरोध किया तो सुरक्षा गार्डों ने लाठी-डंडे से उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में सलमान के पैर में फ्रैक्चर हो गया।
हथियार के दम पर लूट करने वाले दो को पुलिस ने दबोचा
लखनऊ। नाका थाना पुलिस ने हथियार के दम पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर दोनों की राजेंद्र नगर में पश्चिम रेलवे लाइन के पास गणेश पार्क से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये लुटेरों की पहचान दुगांवा चौकी अंतर्गत बिरहाना टोला निवासी गोलू सिंह व बिरहाना के जोशी टोला निवासी सुमित जोशी उर्फ यश जोशी के रूप में हुई है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की गई लोहे की जाली, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: आचार सहिता लगते ही राजनीतिक दलों की होर्डिंग पर चली जेसीबी
