सरकार बनी तो अयोध्या में एम्स जैसे अस्पताल का होगा निर्माण : पूर्व राज्यमंत्री
अयोध्या। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने शनिवार को यहां प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए स्थानीय नेताओं व अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अफसरों ने अयोध्या में लूट मचा रखी है। प्रभु राम के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया। आने वाले चुनाव में सपा की …
अयोध्या। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने शनिवार को यहां प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए स्थानीय नेताओं व अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अफसरों ने अयोध्या में लूट मचा रखी है। प्रभु राम के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया। आने वाले चुनाव में सपा की सरकार बनती है तो नगर निगम में अवैध रूप से हजार गुनाह बढ़ाए गए टैक्स को समाप्त कर दिया जाएगा। यही नहीं यहां एम्स जैसे अस्पताल का भी निर्माण कराएंगे।
उन्होंने कहा कि मठ, मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, मकान व दुकान के टैक्स भी माफ होंगे। हाउस टैक्स, वाटर टैक्स को भी माफ किया जाएगा। भाजपा ने यहां के मेडिकल कॉलेज की दशा बिगाड़ दी। सिर्फ और सिर्फ लाल-पीली, हरी व नीली गोलियां मिलती हैं। जांचें समाप्त हो चुकी है। सरकार बनने के बाद अयोध्या में एम्स जैसा इलाज दिलाएंगे। इसके बाद अयोध्या के लोगों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अयोध्या में जो जमीन लूट का कारोबार हुआ है उसमें सरकारी मानकों की अनदेखी हुई है।
जो भी लोग इसमें लिप्त हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिन अधिकारियों ने किसानों को सताया है उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि जब समाजवादी सरकार ने लैपटॉप बांटा तो विपक्ष में बैठे नेता कहते थे कि ब्रांडिंग के लिए अखिलेश यादव की फोटो क्यों लगाई जा रही है? अब हम पूछते हैं कि गेंहूं, नमक व दाल बांटने वाली थैली में मोदी-योगी की फोटो क्यों लगाई जा रही है? जितने का नमक नहीं है उससे कहीं ज्यादा का उस पर विज्ञापन में खर्च किया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: तीसरी आंख करेगी गोसाईगंज की निगरानी, प्रमुख चौराहों को सीसीटीवी कैमरे लैश करने के कार्यों का हुआ उद्घाटन
