हल्द्वानी: चुनाव पाठशाला से जुड़ेंगे युवा, स्वीप टीम का जागरुकता अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान जारी है। आज हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। तकनीकी विशेषज्ञ और स्वीप सदस्य गौरीशंकर कांडपाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ईएलसी चुनाव …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान जारी है। आज हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से जानकारी देते तकनीकी विशेषज्ञ और स्वीप सदस्य गौरीशंकर कांडपाल।

तकनीकी विशेषज्ञ और स्वीप सदस्य गौरीशंकर कांडपाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ईएलसी चुनाव पाठशाला की गतिविधियों और चरणबद्ध प्रक्रिया को समझाया। कार्यक्रम में नैनीताल के सभी आठ विकासखंडों के स्वीप कोऑर्डिनेटर और केंपस एम्बेसडर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सभी को प्रशिक्षण से संबंधित बैनर, पोस्टर, बच्चों को प्रदान किए जाने वाले कार्यक्रम के प्रमाण पत्र और संबंधित साहित्य उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी, स्वीप सदस्य डॉ. प्रदीप उपाध्याय, केबी उपाध्याय, सीमा कुंवर आदि रहे।

संबंधित समाचार