हल्द्वानी: मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्राओं के मामले अब एसआर केस
हल्द्वानी, अमृत विचार। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्रा से सम्बन्धित बरामदगी के अभियोगों एवं स्मैक की 100 ग्राम या इससे अधिक बरामदगी सम्बन्धी सभी अभियोगों को विशेष आख्या (एसआर) केसों में सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने 13 जिलों के सभी एसएसपी को निर्देश दे दिए हैं। डीजीपी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मादक पदार्थों की वाणिज्यिक मात्रा से सम्बन्धित बरामदगी के अभियोगों एवं स्मैक की 100 ग्राम या इससे अधिक बरामदगी सम्बन्धी सभी अभियोगों को विशेष आख्या (एसआर) केसों में सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने 13 जिलों के सभी एसएसपी को निर्देश दे दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि कहा कि इससे जांच की गुणवत्ता और पर्यवेक्षण में सुधार होगा।
