बरेली: सात दिन बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म
बरेली, अमृत विचार। युवक ने पड़ोस में रहने वाली किशोरी का अपहरण किया और सात दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। मां-बाप से मिलने पर किशोरी ने आपबीती बताई। परिजनों की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने …
बरेली, अमृत विचार। युवक ने पड़ोस में रहने वाली किशोरी का अपहरण किया और सात दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। मां-बाप से मिलने पर किशोरी ने आपबीती बताई। परिजनों की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। इसके बाद सात दिनों तक उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिजनों ने किशोरी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने आरोपी के माता-पिता से पूछा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से शिकायत की बात पर आरोपियों ने किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों से मिलते ही किशोरी ने दरिंदगी की बात बताई। बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने व पुलिस से शिकायत पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी और एक कागज पर उसके अंगूठा व हस्ताक्षर ले लिए। साथ ही एक फर्जी समझौतानामा तैयार करा लिया।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने डर की वजह से इलाका ही छोड़ दिया। आरोप है कि 9 नवंबर को आरोपी साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और किशोरी को दोबारा उठाकर ले जाने की धमकी दी। इसके बाद परिजनों ने एडीजी से शिकायत की। एडीजी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, धमकाने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
