रामपुर : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 71.19 करोड़ के बजट पर मुहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिले के विकास कार्यों के लिए 71 करोड़ 19 लाख 24 हजार 80 रुपये के बजट पर महज 35 मिनट में मुहर लग गई। बजट में जिला पंचायत की आय और व्यय में बेहद संतुलन रखा गया है। इससे पहले वर्ष 2021-22 के 72 करोड़ 74 …

रामपुर, अमृत विचार। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिले के विकास कार्यों के लिए 71 करोड़ 19 लाख 24 हजार 80 रुपये के बजट पर महज 35 मिनट में मुहर लग गई। बजट में जिला पंचायत की आय और व्यय में बेहद संतुलन रखा गया है। इससे पहले वर्ष 2021-22 के 72 करोड़ 74 लाख के बजट की पुष्टि की गई। बैठक में रठौंडा मेले की दुकानों को किराए पर उठाने और चौकीदार रखे जाने को भी हरी झंडी मिल गई है।

बोर्ड की बैठक अपने निर्धारित समय अपराह्न एक बजे शुरू हुई, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने बैठक शुरू होने की औपचारिक घोषणा की। जिला पंचायत सदस्यों के समक्ष अपर मुख्य अधिकारी सुशील कुमार ने मंच से तमाम प्रस्तावों को पढ़कर सुनाना शुरू किया। तमाम सदस्यों ने एक सुर में तमाम प्रस्तावों को पास कर दिया। बिना किसी शोर-शराबे के महज 35 मिनट में तमाम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई। रठौंडा मेला में दस दुकानों को किराए पर उठाया जाएगा इसके अलावा मेले में हुए गड्ढों को पक्का बनवाया जाएगा। मेला स्थल की देखभाल के लिए एक चौकीदार की तैनाती भी की जाएगी। जिसका मानदेय मेले की दुकानों से होने वाली आमदनी से किया जाएगा। इसके आलवा पारित बजट में आय और व्यय के बीच बराबर का संतुलन रखा गया है।

बैठक में यह रहे मौजूद
जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन, इम्तियाज हुसैन चिंटू, खलील अहमद, रियासत अली, इम्तियाज हुसैन, संजय यादव, टेकचंद गंगवार, हंसराज पप्पू, कृष्ण अवतार, मीरा सिंह, कुंदनवती, मिथलेश उर्फ जूही सिंह, विमला, ख्यालीराम लोधी, अपर मुख्य अधिकारी सुशील कुमार, जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल, इंजीनियर मोहम्मद गुलफाम, गीता आदि।

मूल बजट वर्ष 2022-23 जिला पंचायत
मद- अनुमानत: आय
1- शासकीय अनुदान- 26,50,13,500 रुपये
2- संपत्ति एवं विभव कर- 65,00,000 रुपये
3- लाइसेंस- 51,50,000 रुपये
4- हड्डी-चमड़ा- 4,50,000 रुपये
5- मेला एवं प्रदर्शनी- 50, 00,000 रुपये
6- संपत्ति आय- 20,00,000 रुपये
7- कृषि तथा तरुपालन- 4,00,000 रुपये
8- ब्याज- 15,00,000 रुपये
9- प्रकीर्ण- 88,00,000 रुपये
10- असाधारण तथा ऋण- 20,00,000 रुपये
-पिछले वर्ष का अवशेष- 41,51,10,580 रुपये
योग- 71,19,24,080 रुपये

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक शांत पूर्ण तरीके से हुई। रठौंडा मेला की दस दुकानों को किराए पर उठाया जाएगा। इसके अलावा रठौंडा मेले में हुए गड्ढों को पक्की ईंट और सीमेंट से तैयार कराया जाएगा। ताकि, मेले के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाए।
-ख्यालीराम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष

सपा समर्थित जिपं सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
30 दिसंबर 2021 को हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने विरोध किया था। जिसके कारण कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक स्थगित कर 6 जनवरी 2022 नियत की गई थी। 6 जनवरी को सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों को बजट में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनके क्षेत्रों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 30 जनवरी को सपा समर्थित सदस्य जिला पंचायत परिसर में धरने पर बैठ गए थे और जोरदार नारेबाजी की थी।

जिला पंचायत पर भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
जिला पंचायत की बैठक के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिला पंचायत को एक गेट को भी बंद रखा गया। खुले गेट के निकट पुलिस का वाहन पुलिसकर्मियों से भरकर खड़ा रहा। सपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत नहीं आए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

संबंधित समाचार