मुरादाबाद : कृत्रिम उपकरण लगा तो खिल गया दिव्यांगों के चेहरा
मुरादाबाद, अमृत विचार। हर जरूरतमंद तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ देने की मुहिम रंग ला रही है। इसी कड़ी में दिव्यांगजन विभाग द्वारा आयोजत शिविर में 80 दिव्यांगों के कृत्रिम उपकरण लगाए गए हैं। कृत्रिम अंग लगने के बाद दिव्यांगों ने कहा कि अब लोगों के अपंग वाले तानों से निजात मिलेगी। छोटे-मोटे …
मुरादाबाद, अमृत विचार। हर जरूरतमंद तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ देने की मुहिम रंग ला रही है। इसी कड़ी में दिव्यांगजन विभाग द्वारा आयोजत शिविर में 80 दिव्यांगों के कृत्रिम उपकरण लगाए गए हैं। कृत्रिम अंग लगने के बाद दिव्यांगों ने कहा कि अब लोगों के अपंग वाले तानों से निजात मिलेगी।
छोटे-मोटे काम खुद कर सकेंगे। शासन के निर्देश पर जिला दिव्यांगजन विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम शिविर चल रहा है। इसमें इंदौर की एचएसडब्ल्यू कंपनी के कर्मियों द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण लगाएं जा रहे हैं।
गुरुवार को शिविर में हाथ लगवाने बिलारी से पहुंचे स्वराज सिंह ने बताया कि आठ साल पहले मजदूरी करते समय अपना एक हाथ गंवा दिया था। इसके बाद लोगों ने नाकाबिल बताकर ताने देना शुरू कर दिया। बताया कि प्रधान ने आवेदन कराया, जिसके बाद आज कृत्रिम हाथ लगाने आया हूं। जिला दिव्यांगजन प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि अब तक 80 दिव्यांगों को कृत्रित अंग लगाए गए हैं। बताया शिविर शनिवार तक जारी रहेगा।
