पीलीभीत: बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने जहर खाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गजरौला, पीलीभीत, अमृत विचार। बहनोई की प्रताड़ना से आहत युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मृतक की दूसरी बहन ने आरोपी बहनोई के खिलाफ नामजद तहरीर दी। गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज …

गजरौला, पीलीभीत, अमृत विचार। बहनोई की प्रताड़ना से आहत युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मृतक की दूसरी बहन ने आरोपी बहनोई के खिलाफ नामजद तहरीर दी। गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जमीन को लेकर विवाद भी सामने आ रहा है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

गजरौला क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। 21 वर्षीय छोटी अविवाहित बहन पैतृक गांव में रहती थी। करीब छह माह से दूसरी बहन अपने पति के साथ जाकर वहां रहने लगी थी। आए दिन बहनोई छोटी बहन से अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करता था। छोटी बहन से जबरन शादी करने का दबाव बनाता। विरोध करने पर छोटी बहन से मारपीट की जाती थी।

शादी न करने पर अपने हिस्से की जमीन नाम कराने का भी दबाव बनाया करते थे। बहनोई की हरकतों से छोटी बहन तंग आ चुकी थी। इसी के चलते उसने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया।उसे शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। अपने ही बहन-बहनोई के खिलाफ खुदकुशी को विवश करने का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर दी।

इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी जुटाई।जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बहनोई भी अन्य परिवार वालों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहा। उसने भी खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।

तो जमीन का भी चल रहा था कई दिनों से विवाद
इस पूरे घटनाक्रम में भले ही छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए हैं। मगर, अभी तक की जांच में जमीन को लेकर परिवार में चल रहा विवाद ही मुख्य वजह के तौर पर सामने आ रहा है। बता दें कि मृतक छह बहनों में सबसे छोटी थी। माता-पिता की मौत हो चुकी है। परिवार के पास कुल 24 बीघा जमीन थी।

छह बहनों में चार-चार बीघा जमीन का बंटवारा मांगा जा रहा था। मगर, पूर्व में कराए जा चुके बैनामे से दो बहनों को छह-छह बीघा जमीन मिल गई। इसमें मृतका के पास भी छह बीघा जमीन थी। बाकी चार बहनों को 12 बीघा में हिस्सा दिया गया था। इसी को लेकर विवाद पनप रहा था। अविवाहित बहन की छह बीघा जमीन पर भी निगाहें थी। ग्रामीणों की मानें तो बहनें तो कम झगड़ती थी, मगर उनके पतियों के बीच झगड़ा आए दिन सुना जाता था।

आरोपी बहनोई बोला- मेरे ऊपर लगे आरोप गलत
आरोपी बहनोई भी बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद था। उसने खुद पर जगाए गए आरोपों को गलत बताया। कहा कि रविवार को मृतका ने एक बार जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसकी भनक लगते ही वह आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले गए थे और भर्ती करा दिया था।

एक दिन इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कराकर घर भी ले आए थे। इसकी सूचना रिश्तेदारों और गांव के लोगों को भी दी थी। मगर, बाद में अचानक युवती की दोबारा हालत बिगड़ने लगी। दो दिन पहले अधिक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए थे।वहां निमोनिया की शिकायत बताई गई। वह खुद ही इलाज को ले गए थे। मगर, देर रात मौत हो गई। हालांकि जमी का सही तरीके से बंटवारा न होने की बात कही।

‘घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।’
टीपी सिंह, इंस्पेक्टर गजरौला

ये भी पढ़े-

पीलीभीत: अब वेबसाइट से मिलेगी पीलीभीत के इतिहास की सारी जानकारी…

संबंधित समाचार