बरेली: फेफड़ों पर वार नहीं कर रहा ओमिक्रॉन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बाल रोग विशेषज्ञ अकादमी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वैक्सीन विज्ञान के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अतुल अग्रवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरे देश में जो भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, इनकी जीनोम सिक्वेसिंग से पता लगा कि मरीजों …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बाल रोग विशेषज्ञ अकादमी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वैक्सीन विज्ञान के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अतुल अग्रवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरे देश में जो भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, इनकी जीनोम सिक्वेसिंग से पता लगा कि मरीजों में डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों का समायोजन है। सर्वे रिपोर्ट से साफ हुआ कि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों के फेफड़ों पर अधिक गंभीर असर नहीं हो रहा है।

ऑक्सीजन की जरूरत भी होगी कम
डॉ. अतुल बताते हैं कि जिस प्रकार कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में सैकड़ों संक्रमितों ने दम तोड़ा है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत भी अधिक नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ओमिक्रॉन फेफड़ों पर अधिक घातक वार नहीं कर रहा है।

वैक्सीन लगवाने से होगा कोरोना से बचाव
डॉ. अतुल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों के लिए संक्रमित होने पर स्वास्थ्य पर अधिक गंभीर असर हो सकता है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन जरूर लगवा लें इससे कोरोना से काफी हद तक बचाव हो सकता है।

संबंधित समाचार