लखनऊ: सआदतगंज थाने में भाजयुमो नेता को थानेदार ने पीटा, जानें वजह
लखनऊ। आपसी मारपीट के मामले में थाने शिकायत करने पहुंचे भाजयुमो नेता को थाना प्रभारी ने जमकर पीटा। घटना की जानकारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का थाने में जमावड़ा लग गया। हालांकि उस दौरान किसी तरह मामला शांत हो गया। इसके तीन दिन बाद बुधवार को जब पार्टी ने नितिन गडकरी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं …
लखनऊ। आपसी मारपीट के मामले में थाने शिकायत करने पहुंचे भाजयुमो नेता को थाना प्रभारी ने जमकर पीटा। घटना की जानकारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का थाने में जमावड़ा लग गया। हालांकि उस दौरान किसी तरह मामला शांत हो गया। इसके तीन दिन बाद बुधवार को जब पार्टी ने नितिन गडकरी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए आमंत्रण भेजा तो साथी की पिटाई के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शिरकत करने से इंकार किया। वहीं भाजयुमो नेताओं की मध्यस्थता के बाद मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज निवासी सन्नी प्रजापति भाजयुमो के मंडल महामंत्री है। बीते रविवार को उनकी आपसी विवाद में परिवार के ही कुछ लोगों से मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। इस मामले में सन्नी का हाथ टूट गया और उनको चोटें आईं। मामले की शिकायत को लेकर वह रात में ही थाने पहुंचे। बताया जाता है कि थाने में उनकी शिकायत सुनने की जगह थाना प्रभारी बृजेश यादव ने सबके सामने की ही उनकी धुनाई कर दी।
इसकी सूचना मिलने पर युवा मोर्चा और भाजपा के नेता थाने पहुंच गए। जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा नाराज नेताओं का शांत करा दिया गया। वहीं घटना के तीन दिनों बाद बुधवार को स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में जाने के लिए पूरे शहर से कार्यकर्ताओं को जाना था पर नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा भेजी गई बसों में बैठने से इंकार कर दिया।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर भाजयुमो के महामंत्री अभिषेक गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता के साथ हुए बर्ताव की शिकायत मिलने पर पार्टी नेताओं को शिकायत दी गई है। बड़े नेताओं से इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन मिला है। वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त ( पश्चिमी ) सोमेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में हैं, मामले की जांच एसीपी कर रहे हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: चोरी का आरोपी थाने से फरार, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया ये गंभीर आरोप
