अयोध्या: पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, छिनैती गिरोह के सरगना सहित पांच को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। थाना हैदरगंज पुलिस व एसओजी टीम ने डकैती, लूट व छिनैती में वांछित चल रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यारोपी को छोड़ सभी आरोपियों की उम्र 20 साल के अंदर ही है। आरोपियों से पुलिस ने दो बाइक, तीन असलहे, कारतूस, 70 हजार रुपये …

अयोध्या। थाना हैदरगंज पुलिस व एसओजी टीम ने डकैती, लूट व छिनैती में वांछित चल रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यारोपी को छोड़ सभी आरोपियों की उम्र 20 साल के अंदर ही है। आरोपियों से पुलिस ने दो बाइक, तीन असलहे, कारतूस, 70 हजार रुपये नगद व लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसएसपी शैलेष पांडे ने बताया कि सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

हैदरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में टीम ने सुल्तानपुर बॉर्डर स्थित फुलौना हैदरगंज रोड से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अम्बिका यादव (27) मकदूमपुर बनरहा, गोविन्द यादव (20) जियापुर,  उमेश कुमार गौतम (20) ग्राम शैलेन्जा, अंकित (18), मीरामानीकपुर, आदित्य यादव (19) गजऊराय का पुरवा मीरामानीकपुर थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई। अम्बिका ही पूरे गिरोह को संचालित करता था।

आरोपियों ने कुछ दिन पहले थाना हैदरगंज क्षेत्र से एक लैपटाप, लगभग एक लाख रुपये व मोबाइल फोन और थाना बीकापुर क्षेत्र से 1 मोबाइल फोन व 1300 रुपये, पर्स, एटीएम व अन्य सामग्री मारपीट कर छीनी थी। पुलिस को सूचना मिली की सभी आरोपी दो बाइक पर होकर क्षेत्र से गुजर रहे हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचकर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। अम्बिका से 1 तमन्चा 315 बोर, 1 कारतूस, एक मोबाइल व 30 हजार 200 रुपये बरामद हुए।

वहीं गोबिन्द से 1 तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, एक लैपटाप व 30 हजार 150 रुपया व एक मोबाइल मिला है। उमेश से भी 1 तमन्चा, एक कारतूस, मोबाइल व दस हजार 300 रुपये जब्त किया गया है। दो बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

पढ़ें- रायबरेली: कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन से निपटने के लिए प्रशासन हुआ अलर्ट

संबंधित समाचार