बरेली: पार्षद ने ट्रैफिक व्यवस्था के बेलगाम होने की वजह की भेजी रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को लेकर पार्षद छंगामल मौर्य ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शहर में लगने वाली जाम की वजह गिनाते हुए इसका ब्योरा एसएसपी को भेजा है। वार्ड संख्या-11 कटरा चांद खां के पार्षद छंगामल मौर्य का कहना है कि शहर में दौड़ लगाने वाले ई-रिक्शा …
बरेली, अमृत विचार। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को लेकर पार्षद छंगामल मौर्य ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शहर में लगने वाली जाम की वजह गिनाते हुए इसका ब्योरा एसएसपी को भेजा है। वार्ड संख्या-11 कटरा चांद खां के पार्षद छंगामल मौर्य का कहना है कि शहर में दौड़ लगाने वाले ई-रिक्शा व टैंपो वालों पर कोई लगाम नहीं है। वे चाहे जिस गली में घुस जाते हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है।
शहर के अंदर माधोबाड़ी, गंगापुर, बांसमंडी, मटकी चौकी रोड, श्यामगंज सहित कई जगहों पर ट्रांसपोर्ट खुल गए हैं। इस वजह से सड़क के बीच वाहनों से लोडिंग-अनलोडिंग होने से जाम की समस्या पैदा रहती है। सेटेलाइट पुल बनने के बाद जो भी बस रोडवेज वर्कशॉप के अंदर जाती है, वो वहीं से मुड़ने से जाम लग जाता है। रोडवेज की बस या कोई गाड़ी वाहन ईसाईयों की पुलिया से श्यामगंज की तरफ नहीं आना चाहिए, क्योंकि रोडवेज की बसें अभी कालीबाड़ी होते हुए आती है, जिसके कारण श्यामगंज चौराहे से बरेली कॉलेज तक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
इसी तरह शाहदाना चौराहा पुल के नीचे व थाना बारादरी के सामने जो टैंपू की अवैध पार्किंग है, उस पार्किंग को हटाया जाए। इसकी तरह पटेल चौक से कुतुबखाना घंटाघर तक जो दुकानों के आगे अवैध कब्जा कर ठेले व फड़ लगाए जाते हैं। उनसे वसूली होती है। उन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाए। इसी तरह पार्षद ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के बेपटरी होने की कई और वजह भी गिनाई है।
