बरेली: पहले दिन 3269 किशोरों को लगा कोरोना रोधी टीका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार ने हाल ही में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाने के आदेश दिए थे। जिसके अनुपालन में सोमवार से किशोरों के वैक्सीनेशन की शुरुआत भी हो गई। किशोरों के टीकाकरण के लिए जिले भर में 38 केंद्र बनाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने पहले …

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार ने हाल ही में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाने के आदेश दिए थे। जिसके अनुपालन में सोमवार से किशोरों के वैक्सीनेशन की शुरुआत भी हो गई। किशोरों के टीकाकरण के लिए जिले भर में 38 केंद्र बनाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन जिले में 5400 किशोरों को कोरोनारोधी टीके से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके सापेक्ष सोमवार को 3269 किशोर केंद्र पहुंचे जिन्हें को-वैक्सीन की डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

वहीं, किशोरों के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3083 ने पहली तो वहीं 8414 ने दूसरी डोज लगवाई। इसी क्रम में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1742 लोगों ने पहली तो 8641 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। लक्ष्य के सापेक्ष करीब 42 फीसदी लोगों को टीकाकरण पूर्ण किया गया।

आज स्कूलों में भी लगेगा कोरोना रोधी टीका
कम समय में अधिक से अधिक किशोरों को प्रतिरक्षित करने के लिए मंगलवार से समस्त ब्लॉक के एक स्कूल में विभाग की ओर से वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी क्रम में पहले दिन शहर के कटरा चांद खां स्थित बालजती इंटर कॉलेज और असरफ खां की चौकी के निकट स्थित सुशीला देवी कन्या इंटर कॉलेज में 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा।

वैक्सीन लगवाई, अन्य को किया प्रेरित
कोरोना रोधी टीका लगवाकर अच्छा महसूस हो रहा है। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं हुई है। सभी को टीका लगवाने के लिए दूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए।
-योगिता पटेल, सेंट्रल जेल, इज्जत नगर

जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। शुरुआत में थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन परिवार के सदस्यों ने प्रेरित किया तो टीका लगवाकर अब अच्छा महसूस हो रहा है।  —सिद्धांत शर्मा, आलमगिरी गंज

कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना रोधी टीका लगवाना आवश्यक है। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।   –प्रिंसिया चुफाल, कैंट

संबंधित समाचार