बहराइच: राणी सती का मनाया गया विवाह उत्सव, महिला श्रद्वालुओं ने किया श्रृंगार
बहराइच। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित श्री श्याम मंदिर में राणी सती दादी का विवाह उत्सव मनाया गया। महिला श्रद्वालुओं ने श्रृंगार कर विवाह उत्सव को सफल बनाया। राणी सती दादी के भजनों ने श्रद्वालु थिरकते नजर आए। महिलाओं ने श्रृंगार से जुड़े सामान का चढ़ावा भी किया। विवाह उत्सव के बाद मंदिर परिसर में …
बहराइच। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित श्री श्याम मंदिर में राणी सती दादी का विवाह उत्सव मनाया गया। महिला श्रद्वालुओं ने श्रृंगार कर विवाह उत्सव को सफल बनाया। राणी सती दादी के भजनों ने श्रद्वालु थिरकते नजर आए। महिलाओं ने श्रृंगार से जुड़े सामान का चढ़ावा भी किया। विवाह उत्सव के बाद मंदिर परिसर में आए सभी श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
श्री श्याम मंदिर में मुंबई से आए कथा वाचक ऋृषि शर्मा ने कहा कि दुनिया के हर कोने से दादी भक्त अपने शीश को दादी के चरणों में झुकाने और उनकी महिमा में दूर दूर से आते हैं। विवाह में इनके पिता ने जो दहेज दिया था उसमे हाथी, घोडे, ऊंट, घोड़े और सैकड़ों छवड़े सामान से भरे हुए दिये थे। सबसे विशेष वस्तु एक श्यामकर्ण घोड़ी थी। उस काल में उत्तर भारत में यही केवल एक श्यामकर्ण घोड़ी थी।

मंदिर परिसर में श्याम भक्तों के बच्चों ने राणी सती दादी के जीवन पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मंदिर प्रबंधक विमल टेकड़ीवाल पूनम मित्तल, ईशा केडिया, कुसुम जालान, प्रीति बंसल, सरिता जालान, गुंजन अग्रवाल, गुंजा अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, बबिता सिंघानिया, सुमित्रा ड्रोलिया, ममता पोद्दार, रचना जालान ,सोनी बंसल व बीना टेकड़ीवाल मौजूद रही रहे।
सपा ने कैसरगंज में निकाली विजय संकल्प यात्रा
बहराइच। जरवल नगर में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प साइकिल यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान सभी ने किसान और नवजवान विरोधी सरकार को हटाने की अपील जनता से की। जरवल नगर में स्थापित एसआर पेट्रोल पंप से लेकर कैसरगंज सपा कार्यालय तक मसूद आलम के नेतृत्व में साइकिल विजय यात्रा निकाली गई।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डिम्पल तेरे पति के जैसा कोई नहीं…साथी समागम के मुशायरे व कवि सम्मेलन ने श्रोताओं का मोहा मन
