संभल : प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा का कई जगह स्वागत
संभल, अमृत विचार। संभल के गुरुद्वारे में श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब का 355वां प्रकाश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर महाकीर्तन दरबार सजा, जहां दोपहर बाद नगर कीर्तन व शोभायात्रा निकाली गई। जिसका अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा सुबह संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित …
संभल, अमृत विचार। संभल के गुरुद्वारे में श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब का 355वां प्रकाश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर महाकीर्तन दरबार सजा, जहां दोपहर बाद नगर कीर्तन व शोभायात्रा निकाली गई। जिसका अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा सुबह संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित गुरुद्वारा से शुभारंभ की गई। शोभायात्रा में हिन्दू, मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी शामिल हुए। शोभायात्रा डाक खाना रोड से होती हुई टंडन तिराहा, शंकर कॉलेज चौराहे, यशोदा चौराहे होते हुए हल्लू सराय पहुंची। उसके बाद अन्य मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा में समाप्त की गई। इसके साथ ही ज्ञानी मनमोहित सिंह ने साहिब गुरु नानक देव जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। नगर शोभायात्रा में धर्म ध्वजा लिए हुए सिख समाज के लोग चले।
इसके साथ ही इसमें प्रतिभावान नौजवान, बच्चे, लाठी, तलवार, भालों आदि परंपरागत हथियारों से युद्ध कला के हैरतअंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर रहे थे। नगर कीर्तन के सबसे पीछे पंच प्यारों की अगुवाई में रंग बिरंगी फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे, जिसे देख श्रद्धालु नतमस्तक हो रहे थे। इस दौरान हरदीप सिंह, धर्म सिंह, रंजीत सिंह, जगजीत सिंह, कुलवीर सिंह, मास्टर सतपाल सिंह, मुन्नालाल, विनोद, चौधरी वीरेंद्र सिंह, मोहित चाहाल, गुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, महिला सुखमणि सोसायटी की ओर से सुरेंद्र कौर, जगजीत कौर, सोनिया, मदान, ऋतु गांधी, करमजीत कौर आदि सेवादार रहे।
ये रहे मुख्य आकर्षण
मुख्य आकर्षण राजस्थानी ढोलताशे, राजू ब्रास बैंड, नूर ब्रास बैंड, भांगड़ा पार्टी, दशमेश, गतका पार्टी रुद्रपुर, माता सुंदरी जत्था नूरपुर, सैनिक पाइप बैंड, पंजाब डीजे, ट्रैक्टर ट्रॉली महिला सुखमनि कीर्तनी जत्था, बाल रूप में पंच प्यारे आदि रहे।
सभी धर्मों के लोगों ने की सेवा
शोभायात्रा में समाजसेवी कपिल सिंघल, शिल्पी गुप्ता, संजय गुप्ता भाजपा परिवार की ओर से पुष्प वर्षा सेवा सहयोग रहा। मुस्लिम समाज की ओर से काफी जगहों पर कॉफी स्टॉल लगाकर आपसी भाईचारे का परिचय दिया गया। हिंदू जागृति मंच, चामुंडा मंदिर सेवा समिति की ओर से सेवा सहयोग रहा। धर्म एग्रीकल्चर की ओर से शोभायात्रा में शामिल सभी धर्म के लोगों को जलपान कराया गया।
