मुरादाबाद : फंदे पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र की पीतल नगरी कच्ची बस्ती में रविवार देर रात युवक का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के मुताबिक मूल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र की पीतल नगरी कच्ची बस्ती में रविवार देर रात युवक का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सीतापुर जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के गांव बरगावां निवासी 23 वर्षीय विजयपाल अपनी पत्नी सुमन और एक साल की बेटी महक के साथ कटघर थाना क्षेत्र के पीतल बस्ती निवासी चंद्रपाल के मकान में किराए पर रहता था। विजय पीतल फर्म में पॉलिश का काम करता था। नोएडा में रहने वाला उसका भाई कुलदीप तीन दिन पहले ही उसके घर आया था। रविवार को छुट्टी होने के कारण विजय भी घर पर ही मौजूद था।

बताया जा रहा है कि रविवार रात दोनों भाइयों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद कुलदीप पास में ही रहने वाले अपने बहनोई इंद्रजीत के घर सोने चला गया था। इसके बाद विजयपाल भी अपने परिवार के साथ सो गया। विजयपाल की पत्नी सुमन ने पुलिस को बताया कि देर रात उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि विजयपाल चारपाई पर मौजूद नहीं था। तब उसने बाहर निकल कर देखा तो टीन शेड में विजयपाल का शव गमछे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद सुमन अपने नंदोई इंद्रजीत के घर गई और उसने विजयपाल के फंदे पर लटके होने की जानकारी दी। कुछ ही देर में इंद्रजीत और कुलदीप समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कुलदीप ने बताया कि उसके भाई के घुटने फर्श पर टिके हुए थे। कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम बुलवाकर मौके पर जांच पड़ताल कराई गई है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि विजयपाल की मौत किस तरह हुई है।

संबंधित समाचार