डबल इंजन की सरकार ने बनाया यूपी को अग्रणी प्रदेश: कौशल किशोर
बाराबंकी। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि अगर कोरोना न आता तो अब तक गांवों में 24 घण्टे बिजली मिलने लगती। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश को साढ़े चार साल में ही देश का अग्रणी प्रदेश बना दिया है। सपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने कुल …
बाराबंकी। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि अगर कोरोना न आता तो अब तक गांवों में 24 घण्टे बिजली मिलने लगती। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश को साढ़े चार साल में ही देश का अग्रणी प्रदेश बना दिया है। सपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने कुल 18 हजार आवास बनवाये थे जबकि योगी सरकार में अब तक 40 लाख से अधिक आवास बनाये जा चुके हैं। फर्क साफ है।
भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करती है जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पांच साल केवल कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवाल बनवाने में बिता दिए।केंद्रीय मंत्री भाजपा की जनविश्वाश यात्रा के दौरान बाबा गंज में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।समर्थकों को आगाह किया कि अगर सपा को फिर मौका मिला तो वो अबकी बार पांच साल कब्रिस्तान की सभी कब्रों को पक्का कराने में बिता देंगे।
कौशल किशोर ने कहा कि कोरोना में सेवा के दौरान भाजपा के छह विधायक और तीन मंत्रियों ने जान गवाईं,जबकि विपक्ष घर मे दुबका रहा और केवल ट्वीट करते रहे। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाकर समर्थकों का आह्वाहन किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने गाँव मे मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करें।एटा के सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है उन्होंने अबकी बार 350 पार का नारा लगवाया।
सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल,गौतम बुद्ध,महात्मा गांधी,बाबा साहब आम्बेडकर दीनदयाल के मिशन को भाजपा पूरी करने में जुटी है। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने स्वागत किया।विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा नर आभार किया। इसके पूर्व रविवार बस अड्डा चौराहा, पलटा गाँव, देवा, कुर्सी, टिकैतगंज बेहटा सहित दर्जनों जगह जोरदर स्वागत हुआ।समर्थकों पर पुष्प वर्षा भी की गई। स्वागत और जनसभा में भी जनसैलाब उमड़ा।
इस अवसर पर यात्रा प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, संयोजक वीरेंद्र तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव रामबाबू द्विवेदी, सह संयोजक अवधेश श्रीवास्तव, हरगोविंद सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र यादव, धनसुख भन्डेरी, डॉ. जिवराज चौहान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: भेष बदल कर चुनाव में खलल डाल सकते हैं उपद्रवी, इंटेलीजेंस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
