उत्तराखंड में कोरोना का खौफ बढ़ा, सामने आए 259 नए मामले
देहरादून, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण अब डराने लगा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में नैनीताल जिले में 91 दर्ज किए गए। इसके अलावा देहरादून में 71, ऊधमसिंह नगर में 34, पौड़ी गढ़वाल में 28, हरिद्वार …
देहरादून, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण अब डराने लगा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में नैनीताल जिले में 91 दर्ज किए गए। इसके अलावा देहरादून में 71, ऊधमसिंह नगर में 34, पौड़ी गढ़वाल में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी गढ़वाल में 5 और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मिला है।
रविवार को 95.90 रिकवरी प्रतिशत के साथ 110 मरीज संक्रमण से ठीक हुए जबकि इस समय एक्टिव केस 506 हैं। वहीं, राज्य में आज से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, जिसमें 15-18 साल आयु वर्ग के किशोरों को टीके लगाए जाएंगे। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विद्यालयों में यह अभियान कई सत्रों में सात जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके अलावा उन किशोरों का भी टीकाकरण होगा, जो विद्यालय नहीं जा रहे हैं।
