बहराइच: राणी सती आज मेरे घर आई…श्याम मंदिर में दादी की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
बहराइच। रेलवे स्टेशन परिसर में स्थिति श्री श्याम मंदिर में राणी सती दादी जी की कथा का शनिवार की रात आयोजन हुआ। इसमें भजन गायों नसे सुन ली मेरी दादी ने फरियाद, रखली मां ने बेटी की अब लाज। अर्जी मेरी इसने सुनी, मेरा साथ निभा गई। दुनिया को दिखला गई, राणी सती आज मेरे …
बहराइच। रेलवे स्टेशन परिसर में स्थिति श्री श्याम मंदिर में राणी सती दादी जी की कथा का शनिवार की रात आयोजन हुआ। इसमें भजन गायों नसे सुन ली मेरी दादी ने फरियाद, रखली मां ने बेटी की अब लाज। अर्जी मेरी इसने सुनी, मेरा साथ निभा गई। दुनिया को दिखला गई, राणी सती आज मेरे घर आई जैसे गीत से श्याम मंदिर गूंजता रहा।
मुबंई से आए कथावाचक ऋृषि शर्मा ने दादी जी के जीवन का बखान किया। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से महाभारत के अभिमन्यु और उत्तरा का पूर्व जन्म तन, धन और नारायणी के रुप में हुआ। वहीं नारायणी कलांतर में राणी सती के नाम से जानी गई। झुनझुन में इनका मंदिर बना और आमजनमानस की इनके प्रति अपार आस्था है।
कथावाचक द्वारा सुनाए गए कथा से श्रद्वालु झूम उठे। मंदिर प्रबंधक विमल टेकड़ीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान पूनम मित्तल, ईशा केडिया, कुसुमजालान, प्रीति बंसल, सरिता जालान, गुंजन अग्रवाल, गुंजा अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, बबिता सिंघानिया, सुमित्रा ड्रोलिया, ममता पोद्दार, रचना जालान रही। जबकि व्यवस्थापक सोनी बंसल व बीना टेकड़ीवाल रही।
