बरेली: ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत, मृतक के परिजनों ने लाल फाटक क्राॅसिंग पर शव रखकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कैंट के चनहेटी स्थित प्रकाश कॉलोनी निवासी लखपत का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में श्रमिक का लीवर फटा होने और हाथ व पैरों में चोट लगने की बात सामने आई थी। वहीं मामले में रविवार को लखपत के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया …

अमृत विचार, बरेली। कैंट के चनहेटी स्थित प्रकाश कॉलोनी निवासी लखपत का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में श्रमिक का लीवर फटा होने और हाथ व पैरों में चोट लगने की बात सामने आई थी। वहीं मामले में रविवार को लखपत के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और लाल फाटक क्राॅसिंग पर शव रखकर हंगामा किया।

शनिवार को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। अब परिजनों की मांग है कि मामले को हत्या में तरमीम किया जाए। परिजनों के समर्थन में भीम आर्मी के नेता भी आगे आये हैं।

ये भी पढ़े-

बरेली: सर्किट हाउस में जीत तो जलपान पर वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया मंत्र

संबंधित समाचार