मुरादाबाद : घर में घुसकर ग्रामीण पर लाठी-डंडों से हमला, बचाने आई बेटी को भी किया घायल
मुरादाबाद, अमृत विचार। ग्रामीण के घर में घुसकर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाने आए बेटे और बेटी को भी पीटा। बेटी को बुरी नीयत से दबोच लिया और चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया। छजलैट थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति …
मुरादाबाद, अमृत विचार। ग्रामीण के घर में घुसकर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाने आए बेटे और बेटी को भी पीटा। बेटी को बुरी नीयत से दबोच लिया और चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया।
छजलैट थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 29 दिसंबर 2021 की शाम करीब सात बजे गांव के ही कुछ लोग लाठी-डंडे व चाकू लेकर उनके घर में घुस आए। उन्होंने आते ही उसके सिर पर लाठी से वार किया मगर वह बाल-बाल बच गया। जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर उनका बेटा और बेटी बचाने आए तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। आरोप है कि बेटी को जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
विरोध पर उसने उनकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव के दौरान हाथ में चाकू लगने से वह बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ भी की। हंगामा होने पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें हमलावरों से बचाया। पीड़ित उसी दिन थाने गया मगर पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। एसएसपी ने छजलैट पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
