वैष्णो देवी भगदड़ में मारे गये उप्र के मृतकों को सरकार देगी दो-दो लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी धाम में हुई भगदढ़ की दुर्घटना में दर्जन भर लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश के मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी धाम में हुई भगदढ़ की दुर्घटना में दर्जन भर लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश के मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुयी इस दुर्घटना में दो कानपुर और एक गोरखपुर निवासी की मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री ने वैष्णो देवी भगदड़ में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत हुए प्रदेश के लोगों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस घटना में कानपुर के दो व्यक्ति बिधनू निवासी महेंन्द्र गौड़ और पनकी के निवासी नरेंद्र कश्यप के अलावा गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले चिकित्सक डा अरुण प्रताप सिंह की मौत हो गयी।

समय से चुनावी तैयारियां मुकम्मल करें मंडलायुक्त और जिलाधिकारी : मुख्य सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शनिवार को सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को चुनावी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया है। मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अलावा आवारा पशुओं, आश्रय स्थलों के इंतजाम, धान की खरीद योजना और कोरोना टीकाकरण अभियान सहित विभिन्न मामलों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें:-समय से चुनावी तैयारियां मुकम्मल करें मंडलायुक्त और जिलाधिकारी : मुख्य सचिव

 

संबंधित समाचार