अयोध्या: कहीं रंग में भंग न पड़ जाए…नए साल के जश्न में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। देश में ओमिक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे कोविड केसों की संख्या को देखते हुए सख्ती बढ़ाने के निर्देश तो दिए जा रहे हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। जिले में भी शनिवार को कोरोना के दो और केस आए। इसके बावजूद लोग मनमानियां करते …

अयोध्या। देश में ओमिक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे कोविड केसों की संख्या को देखते हुए सख्ती बढ़ाने के निर्देश तो दिए जा रहे हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। जिले में भी शनिवार को कोरोना के दो और केस आए। इसके बावजूद लोग मनमानियां करते देखे गए। बिना मास्क लगाए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हुए दिखाई पड़े। नए साल के जश्न के दौरान मंदिरों व पार्कों में कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन होता हुआ दिखाई दिया।

डीजे की धुन पर डांस के साथ शुक्रवार की देर रात शहरवासियों ने नए साल के आगाज का जश्न मनाया। 2021 को भी शान से विदा किया। शनिवार की सुबह होते ही लोगों ने मंदिरों का रुख किया। जिले के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक के ऊपर एक आदमी दिखाई दिए। पार्कों में भी अच्छे-खासे लोग देख गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी भीड़ का हिस्सा थे। इस दौरान मास्क लगाने वालों की संख्या न के बराबर दिखी। शनिवार को दो और केस आने के बाद कोविड पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब छह हो गई है।

शहर में दिन भर युवाओं की टोलियां बाइक से घूमती दिखी। इस दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि अमूमन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था। बड़ी व छोटी देवकाली, पटेश्वरी माता, मरी माता, अयोध्या धाम की हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिरों में सुबह से लगी लंबी-लंबी लाइन देर रात तक जारी रही। लोग अपने अराध्य के दर्शन पाने को लालाहित दिखे, लेकिन इन सबके बीच लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भूल गए।

ग्रामीण इलाकों से भी काफी संख्या में लोगोें ने शहर का रुख किया। नए साल के अवसर पर पार्कों में पार्टियां भी की। वीकेंड होने की वजह से भी काफी भीड़ दिखी। अयोध्या हनुमानगढ़ी में तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। देर शाम तक तकरीबन 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। यही स्थिति राम जन्मभूमि में भी रही।

जिले में शनिवार को कोरोना के दो और केस सामने आए हैं। पहला केस मिल्कीपुर से तो दूसरा केस शहर के नाका का है। फिलहाल दोनों केसों की टैवल हिस्टी का अभी पता नहीं चल सका है। इससे पहले भी चार केस जिले में आए थे, जिनका नमूना लखनऊ भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने में पांच से सात दिन लगते हैं। उसके बाद ही आगे के बारे में पता चल सकेगा। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि जिले में कोविड पॉजीटिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है। हम लोग लगातार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही वैक्सीन लगवाने को भी कहा जा रहा है।

यह भी पढ़े:-बरेली: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा, पड़ोसियों ने मोटर चलाकर बुझाई आग

संबंधित समाचार