बरेली: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा, पड़ोसियों ने मोटर चलाकर बुझाई आग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक कॉस्मेटिक के गोदाम में आग लग गई। दुकान मालिक को जब तक इसका पता चला तब तक लाखों का माल स्वाहा हो चुका था। किसी तरह से पड़ोसियों ने अपनी-अपनी मोटर चलाकर आग बुझाई। अचानक लगी इस आग से आस-पास के लोग …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक कॉस्मेटिक के गोदाम में आग लग गई। दुकान मालिक को जब तक इसका पता चला तब तक लाखों का माल स्वाहा हो चुका था। किसी तरह से पड़ोसियों ने अपनी-अपनी मोटर चलाकर आग बुझाई। अचानक लगी इस आग से आस-पास के लोग भी चकित है।

केयर फूल कॉस्मेटिक के नाम से है दुकान
दरअसल, परतापुर चौधरी रोड नम्बर एक पर रहने वाले सदाकत हुसैन की केयर फूल कॉस्मेटिक के नाम से होलसेल की दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस वह अपनी दुकान बंद करके घर पर गए थे। मगर कुछ ही देर बाद अचानक से दुकान में आग लग गई। जिसमें करीब चार से पांच लाख माल जलकर राख हो गया।

आग देखी तो चिल्ला उठे मोहल्ले वाले
सदाकत को आग लगने की खबर भी नहीं थी। पड़ोसियों ने जब दुकान से लपटों के साथ धुंआ उठता हुआ देखा तो वह चिल्ला उठे। उन्होंने सकादत के घर पर आवाज लगाई। जब तक वह नीचे आए तब तक आग काफी फैल चुकी थी। मोहल्ले वालों ने अपने घर की मोटरों को शुरू करके आग पर काबू पाया। फिलहाल दुकान में लगभग सभी माल जलकर राख हो चुका है।

ये भी पढ़े-

बरेली: स्वतंत्र देव सिंह बोले- बीजेपी करती है विचारधारा पर काम, बाकी दल दलदल है

 

संबंधित समाचार